इस लेख में हम जानेंगे की प्रेमानंद जी के पास कितना पैसा और संपत्ति है। कई लोगों का मानना हैं की वो ढेर सारी संपत्ति के मालिक हैं,बड़ी -बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं।आज उनकी नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।
![]() |
Premanand ji image |
कितना पैसा है प्रेमानंद जी के पास!!
प्रेमानंद महाराज जी अपनी संपत्ति को लेकर कहते हैं- "जिंदगी में एक रुपया न जमा किया है और न रखूंगा। मरने के बाद कभी प्रेमानंद के अंगूठे की जरूरत नहीं पड़ेगी।" हालांकि वो बड़ी गाड़ियों तथा कई तरह की व्यवस्थाओं के बीच में रहते हैं।जो बिना पैसों के संभव नहीं हैं।परंतु उन्होंने कभी भी एक पैसा अपने प्रवचन के बदले नहीं लिया।आज जिस फ्लैट में प्रेमानंद जी रहते हैं वह उनके ही एक सेवक ने भेंट किया है,जिसका बिल भी उसी सेवक के द्वारा दिया जाता है। आज चाहे वो लक्जरी कार में जाते हों परंतु वह कार भी उनके द्वारा नहीं ली गई है।प्रेमानंद जी कहते हैं-"आज तक हमारा कोई दोस्त नहीं,मेरा कौन है केवल भगवान,इसलिए एक रुपया की चाह नहीं,आज तक एक मोबाइल नहीं है और न कभी रहेगा,जैसे घर से निकलने थे न एक चम्मच हमारा है न एक रुपया हमारा है न एक वस्तु हमारी है सब श्री जी के हैं कहीं प्रेमानंद के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं।"
ये भी पढ़ें- खुश कैसे रहें? प्रेमानंद जी से जाने!
बहुत जल्दी धनी बनने के लिए क्या करें? जाने प्रेमानंद जी से -
प्रेमानंद जी ने बहुत जल्दी धन कमाने की कामना रखने वाले व्यक्तियों से कहा है कि तुम्हे जो नाम प्रिय है वो रोजाना जपते चले जाओ। अपने बुजुर्गों की सेवा करो। बुजुर्ग माता -पिता की सेवा करना अपने आप में ही बहुत बड़ा धन है। अगर तुम सौ रुपया भी कमाते हो उसमे से दो रुपए निकालकर संत महात्मा, गौ सेवा, धार्मिक कार्यों या किसी ऐसे व्यक्ति की सेवा में लगा दो जिसे इन पैसों की बहुत जरूरत है। ये दो रुपया तुम्हे दो लाख के बराबर धन लौटा के देगा। परंतु आज के समय में लोग पारंपरिक रीति- रिवाजों को त्यागने की ओर अग्रसर हैं। लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।जिन माता-पिता ने हमे सूखे बिस्तर में सुलाकर खुद हमारी पेशाब की हुई गीली जगह पर सोके रात गुजारी।आज हम उन्हीं से पूछते हैं क्या किया तुमने हमारे लिए? प्रेमानंद जी कहते हैं "तुम्हे जब भी मौका मिले माता- पिता की सेवा करने का तथा किसी बुजुर्ग व्यक्ति या पड़ोसियों की सेवा करने का इस मौके को हाथ से मत जाने दो।आज तुम उनकी मदद करोगे उससे भी कई गुना ज्यादा भगवान तुम्हे देगा।"अगर धनी बहुत जल्दी बनना है तो पहले सेवा का दामन थामना होगा। जिन जीवों व प्राणियों को आवश्यकता देखे उनकी सेवा कर दो। यही सेवा हमारे पुराने पापों को नष्ट कर देगी और उन्नति की राह दिखा देगी। प्रेमानंद जी कहते हैं-"पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका आपको दुर्गति करा देगा,यदि तुम धर्म के रास्ते पर चलके धन प्राप्त करते हो,वह धन पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ रहेगा। जैसे युधिष्ठिर जी को 12 वर्ष का वनवास मिला और एक वर्ष का अज्ञातवास फिर भी सिंहासन पर यही बैठे। कर्ण और दुर्योधन के धर्म से न चलने पर सबके गले कट गए।" धर्म से चलकर पैसा कमाने में कष्ट आ सकते हैं।परंतु ये भी सत्य है धर्म का रास्ता ही हमारे जीवन को सुखमयी बना सकता है।दूसरी तरफ अधर्म का पैसा हमें एक रात भी चैन से सोने नहीं देगा।
प्रेमानंद जी से जाने।पैसा कमाने का सबसे सरल उपाय-
प्रेमानंद जी कहते हैं- "तुम्हारे पास जितना भी धन है,उससे माता- पिता, भाई- बंधु और आए हुए अतिथियों की सेवा में लगा दो और कुछ पैसा उसकी सेवा में लगा दो जिससे तुम्हारा कोई नाता न हो, फिर देखना तुम्हारी दरिद्रता कैसे नष्ट नहीं होती।किसी एक भूखे को रोटी देना शुरू करो,किसी एक ऐसे दुःखी व्यक्ति का सहयोग करना शुरू करो।तुम्हारी उन्नति शुरू हो जाएगी।" लेकिन आज की मनोवृत्ति में दूसरों का पैसा छीनना रह गया है सहायता करने की बात तो दूर रही।इस दौर में दूसरों को साथ लेकर चलने के बजाय उन्हें पीछे छोड़कर आगे बढ़ निकलने की चाह हमारे अंदर वस गई है।
ये भी पढ़ें- सफलता और असफलता के बारे में प्रेमानंद जी से जाने!!
धन क्यों जरूरी है? प्रेमानंद जी से जाने !
धन के बिना कुछ भी नहीं है।धन से ही धर्म होता है,धन से ही शरीर का पोषण होता है और धन से ही ठाकुर जी की सेवा होती है,तो धन मानव के लिए एक जरूरी चीज ही है।परंतु धर्म पूर्वक चलकर धन पाना ही असली धन है।
धन कमाने का सबसे सरल उपाय क्या है?-प्रेमानंद जी महाराज
धन प्राप्ति का सबसे सरल उपाय जितना तुम्हारे पास धन है उसे अपने माता- पिता की सेवा में लगा दो।यह धन अपने साथ और भी ज्यादा धन को खींच कर ले आएगा।
जीवन में कभी पैसों की कमी न हो उसके लिए क्या करें?
प्रेमानंद जी कहते हैं कि जो भी धन तुम कमा रहे हो यदि वह बिना किसी के शोषण करे धर्म पूर्वक मार्ग पर चलकर तुम्हारे पास आया है।उसके पास धन की कमी कभी नहीं हो सकती।
Post a Comment