![]() |
Premanand maharaj pic |
प्रेमानंद महाराज जी राधा किशोरी जी के अनन्य भक्त हैं।उनकी भक्ति में किशोरी जी के प्रति उनका अगाध प्रेम झलकता है।प्रेमानंद जी श्री राधा नाम की महिमा व किशोरी जी का अपने भक्तों के प्रति कृपा का संदेश दैनिक उपदेशों के माध्यम से लोक के समस्त जन तक पहुंचाने का प्रयत्न करते हैं, ताकि हम ईश अमूल्य जीवन को नष्ट करने की बजाय सद्मार्ग में चल सके।
प्रेमानन्द महाराज जी के द्वारा राधा किशोरी जी के बताये गए 28 नाम -
"राधा रासेश्वरी रम्या कृष्णमंत्राधिदेवता सर्वाद्या सर्ववन्द्या वृंदावनविहारिणी वृन्दाराद्या रमा शेषगोपीमण्डलपूजिता सत्या सत्यपरा सत्यभामा श्रीकृष्णवल्लभा वृषभानुसुता गोपी मूलप्रकृति ईश्वरी गान्धर्वा राधिका रम्या रुक्मिणी परमेश्वरी परात्परतरा पूर्णापूर्णचन्द्रविभानना भुक्ति- मुक्तिप्रदा भवव्याधि-विनाशिनी"
प्रेमानंद महाराज जी ने राधा किशोरी जी के उपरोक्त 28 नामों को जप करने की सलाह दी है।महाराज जी कहते हैं कि जो भी राधा किशोरी जी के इन 28 नामों का रोज जप करता है, उसके सारे दुःख, तकलीफ तथा सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि जो भी इन 28 नामों का निर्मल मन से रोजाना जप करता है उसकी बुरी से बुरी आदतें जैसे - मदिरा सेवन ,मांस सेवन तथा पराई मां-बहनों के प्रति कामवासना छूट जाती हैं।
प्रेमानंद महाराज जी द्वारा बताई गईं राधा नाम जप की महिमा -
प्रेमानंद महाराज जी भगवान की प्राप्ति के लिए नाम जप को सर्वोपरि मानते हैं।उनका कहना है -" यदि तुम गंदे आचरण का त्याग कर राधा नाम में विलीन होकर, राधा नाम जप कर धर्म से चलकर अपना जीवन निर्वाह करोगे ,तो हम सच्ची कहते हैं की तुम्हे कण - कण में भगवानवास की अनुभूति होने लगेगी। जिसने अपने दिन के 24 घंटे में से मात्र 5 मिनट भी राधा ,कृष्ण , हरि-हरि नाम का गुणगान कर लिया उसका कभी-भी अमंगल नहीं हो सकता ।"
Post a Comment