प्रेमानंद जी ने भूत- प्रेत से दूर रहने व इन्हें भगाने का मंत्र बताया है।इस लेख में हम प्रेमानंद जी द्वारा बताए गए उसी मंत्र के बारे में जानेंगे । साथ ही उन उपायों के बारे में जानेंगे जिससे आप के अंदर इनके प्रति भय पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
![]() |
Premanand ji image |
प्रेमानंद जी द्वारा बताया गया भूत-प्रेत भगाने का मंत्र।।
भूत-प्रेत भगाने का मंत्र- "नारायणानंत हरे नृसिंह प्रह्लादबाधा हरे कृपालु" प्रेमानंद जी कहते हैं कि इस मंत्र के उच्चारण मात्र से ही कैसी भी प्रेत बाधा हो वह दूर चली जाएगी।इस मंत्र के उच्चारण से नकारात्मक ऊर्जाएं आपका कुछ नहीं कर पाएंगी।
भूत-प्रेत किसको परेशान करते हैं?
प्रेमानंद जी महाराज जी के अनुसार कोई भी प्रेत बाधा उसे ही परेशान करती हैं जो भगवान के भजन व उनके अस्तित्व को नकारते हैं।भगवान से बढ़कर कुछ नहीं होता ।जब हम प्रेत बाधाओं को मानने व उनकी सत्ता को स्वीकार कर लेते हैं,तब इनके अस्तित्व का अनुभव होने लगता है।जिनके अंदर भगवान का नाम वसा है उन्हें किसी भी प्रकार का टोटका, श्राप, जादू-टोना, भूत-प्रेत जैसी बाधाएं परेशान नहीं कर सकती। प्रेमानंद जी कहते हैं कि प्रभु के अलावा कोई और नहीं है। जितना हम इन नकारात्मक ऊर्जाओं के बारे सोचते हैं या इनके होने का भ्रम अपने अंदर लाते हैं।ये ऊर्जाएं अपने होने का आभास प्रकट करने लगती हैं।
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद जी से जाने डिप्रेशन व ओवरथिंकिंग से कैसे दूर रहें?
Post a Comment